उत्तराखंड

क्रीम पाउडरा… के कुमाऊनी गाने के बाद अब एक और युवती ने छोरी चंद्रा… पर बाइक चलाते हुए बनाया Video, Social media पर वायरल हुई तो थाने में मांगी माफी।

Uttrakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि क्रीम पाउडरा… कुमाउनी गाने पर Video बनाने वाली युवती के बाद अब एक और युवती ने गढ़वाली गीत छोरी चंद्रा… पर बाइक चलाते हुए ठुमके लगाने का Video बनाया है। यह Video Social media पर खूब वायरल हो रहा है। युवती का यह Video भी थानो मार्ग का बताया जा रहा है।

वहीं, पुलिस ने इस Video में दिख रहे बाइक के नंबर के आधार पर लड़की को खोज निकाला। उसे थाने बुलाकर माफी मंगवाई गई और उसके ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबन के लिए रिपोर्ट आरटीओ भेज दी है।

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले एक Video वायरल हुआ था। यातायात पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह बाइक बुलंदशहर निवासी उसके दोस्त की थी। इस पर पुलिस ने उसके दोस्त का ऑनलाइन चालान काट दिया। इसके बाद युवक को देहरादून बुलाकर उससे माफी मंगवाई गई।

यह भी पढ़ें – *क्रिप्टो में ऑनलाइन ट्रेंडिंग करते-करते देहरादून का युवक बन गया इस्लाम का कट्टर समर्थक, पिता के टोकने पर करने लगा मारपीट।*

आपको बता दें कि कुछ इसी तरह एक और Video वायरल हुआ है, जिसमें युवती बाइक चलाते हुए नाच रही है। इस Video में युवती ने बाइक के हेंडल नहीं पकड़े हैं। वहीं, यह वीडियो जब Social media पर वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *