आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी में नहर कवरिंग का निरीक्षण किया, संगीत क्लास में भी शामिल हुए
सोमवार शाम को हल्द्वानी में आयुक्त दीपक रावत ने नगर निगम के पास स्थित नहर के कवरिंग कार्य का निरीक्षण किया। रावत ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नगर निगम के पास स्थित गूल को भी कवर करने का निर्देश दिया।
नैनीताल से हल्द्वानी लौटते समय, आयुक्त ने नगर निगम के समीप पहुंचकर गाड़ी रुकवाई और नहर कवरिंग की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नगर निगम के पास स्थित गूल की गहराई के कारण यहां किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है, इसलिए इसे भी कवर करने की आवश्यकता है।निरीक्षण के दौरान, आयुक्त ने वहां मौजूद लोगों से उनकी समस्याएं भी पूछीं। इसी बीच, मल्ला गोरखपुर क्षेत्र से हारमोनियम और गिटार की धुन सुनकर आयुक्त संगीत की क्लास में शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें:– जमानत पर छूटे आरोपी ने रुद्रपुर में किशोरी पर किया चाकू से हमला, एक साथी गिरफ्तार
उन्होंने बच्चों के साथ भक्ति संगीत का आनंद लिया और उनके साथ सेल्फी भी ली। इस मौके पर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा भी उपस्थित थे।