श्रीनगर के धारी देवी दर्शन के लिए आई महिला ने झील में लगाई छलांग,पुलिस और SDRF के गोताखोरों की टीम लगातार तलाश में जुटी।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के श्रीनगर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ धारी देवी मंदिर में हर दिन की तरह श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी कोई श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आए हुए थे, कि तभी एक ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी को दहला दिया।
बताया जा रहा है कि मंदिर में आई एक महिला ने सबके सामने जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाई गई झील में छलांग लगा दी। आत्मघाती कदम उठाने वाली महिला कौन थी और कहां से आई थी, इस बारे में पता नहीं चल सका है। महिला का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है। पुलिस और SDRF के गोताखोरों की टीम महिला की तलाश में जुटी हैं।
वहीं, ये धारी देवी मंदिर के इतिहास की पहली घटना होगी, जब किसी ने मंदिर परिसर में इस तरह का कदम उठाया हो। शक्तिपीठ के पुजारी राजेश पांडेय ने बताया कि महिला की उम्र 40 साल से अधिक रही होगी। महिला पहले मंदिर परिसर में आई और पिछले प्रांगण की ओर जाते समय झील में कूद गई। इस दौरान मौके पर एक अन्य पुजारी और सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। उन्होंने भी महिला को झील में कूदते देखा।
आपको बता दें कि महिला की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। महिला आसपास की भी नहीं लग रही थी। बता दें कि इस बारे में मंदिर प्रशासन की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई। महिला की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।