यहां नदी में बहा दस साल का बच्चा, लगातार तलाश में जुटी हुई है एसटीआरएफ टीम, नहीं मिल रहा कोई सुराग।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि देहरादून के कालसी में महाकाली मंदिर के पास बहने वाली अमलावा नदी में एक दस वर्षीय बच्चा बह गया। बताया जा रहा है कि वह नदी के पास कुछ स्थानीय निवासी बच्चों के साथ खेलने गया था। इस दौरान वह अचानक नदी में गिर गया और बह गया।
आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने नदी में बच्चे की तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। उधर, सूचना मिलने के बाद कालसी पुलिस, एसडीआरएफ व जल पुलिस भी मौके पर पंहुची और नदी में बच्चे की तलाश शुरू की।