उत्तराखंड

यहां हुआ दर्दनाक हादसा, शादी समारोह में जा रहे लोगों की कर गिरी गहरी खाई में, हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है यहां शादी समारोह में जा रहे लोगों की कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना जैसे ही घर पहुंची, शादी वाले घर में मातम पसर गया। ताई और भतीजे की मौत के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। हादसा सेराघाट के पास हुआ।सुचना के मुताबिक कार में सवार लोग हल्द्वानी से मुनस्यारी के गिरगांव जा रहे थे। वहीं,तभी सेराघाट के रामपुर के पास कार खाई में गिर गई

वहीं, हादसे में ताई और भतीजे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान गंगा सिंह (38) पुत्र दीवान सिंह निवासी गिरगांव हाल निवासी दिनेशपुर (रुद्रपुर) और उनकी ताई तुलसी देवी (60) पत्नी स्व. जय सिंह निवासी गिरगांव मुनस्यारी के रूप में हुई। हादसे में पूरन सिंह और गोपाल सिंह घायल हो गए।

आपको बता दें कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अचानक हुए इस हादसे के चलते शादी वाले घर में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। वहीं,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *