पिथौरागढ़:नेपाल में चार भारतीय युवक पिस्टल के साथ, नेपाली नागरिकों को धमकाने का आरोप
कंचनपुर के चांदनी क्षेत्र में स्थित एक डांस बार में चार भारतीय युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। मामले की जांच नेपाल पुलिस द्वारा की जा रही है।
कंचनपुर जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता उमेश जोशी के अनुसार, भीमदत्त नगरपालिका-6 के एंठपुर क्षेत्र में स्थित चांदनी डांस बार में इन भारतीय युवकों ने अचानक कुछ नेपाली नागरिकों पर पिस्टल तान दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
नेपाल पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है, जिसमें उनके नेपाल आने का उद्देश्य और इस घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए ये लोग हथियारों के साथ नेपाल कैसे पहुंचे।