पिथौरागढ़: कबाड़ गोदाम में लगी आग, दो मकानों को हुआ नुकसान, तीन घंटे बाद बुझी आग
धारचूला के ग्वाल गांव में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने आसपास के दो आवासीय भवनों को भी चपेट में ले लिया, जिससे उन्हें भारी क्षति पहुंची। घटना के बाद स्थानीय निवासियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पहले भी इसी स्थान पर आग लग चुकी है, जिसमें एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई थी। इसके बाद क्षेत्र के निवासियों ने गोदाम मालिक शफीक अहमद से कबाड़ हटाने की मांग की थी और इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी गई थी। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
आग से सबसे अधिक नुकसान लक्ष्मी परमार के मकान को हुआ है। उन्होंने बताया कि आग की वजह से उनके मकान का प्लास्टर तक उखड़ गया और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के केदार सिंह पांगती के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी पंपिंग के जरिए आग पर काबू पाया।
फिलहाल गोदाम मालिक शहर से बाहर हैं, जिसके चलते कोतवाली में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।