यमुनोत्री हाईवे पर हादसा: दोबाटा के पास पलटा डंपर, चालक सुरक्षित
शुक्रवार सुबह यमुनोत्री हाईवे पर दोबाटा के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के दौरान चालक ने सतर्कता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना की जानकारी के अनुसार, पोल गांव से बड़कोट की ओर जा रहा डंपर अचानक नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर पलट गया। इस हादसे के कारण राजमार्ग पर करीब आधे घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में क्रेन की मदद से डंपर को हटाया गया और वाहनों की आवाजाही बहाल की गई।