मुख्यमंत्री धामी: नैनीताल में जनसभा, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की अपील; विकास कार्यों पर दिया जोर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में बृहस्पतिवार को एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी जीवंती भट्ट के समर्थन में जनता से अपील की कि वे क्षेत्र के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में योगदान दें।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बलियानाला, चौराहा चौड़ीकरण, मेट्रोपोल और अन्य पार्किंग योजनाओं का जिक्र करते हुए इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशव्यापी योजनाओं और प्रदेश में लागू किए गए यूसीसी, भू-कानून और नकल विरोधी कानून की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी और विधायक सरिता आर्या ने भी जनता को संबोधित किया और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।