उत्तराखंड: बर्फबारी से चमकी देवभूमि की वादियां…हर्षिल, औली और चकराता में दिखा अद्भुत नजारा
रविवार को खराब मौसम के बाद प्रदेश में धूप निकलने से राहत महसूस हुई थी, लेकिन आज फिर से मौसम ने करवट ले ली है। पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण ठंड में इजाफा हो गया है। पूरे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
आज हर्षिल, औली और चकराता में ताजा बर्फबारी देखने को मिली, जिससे ये स्थान बर्फ की सफेद चादर में ढक गए। पैदल रास्ते और खेत-खलिहान बर्फ से ढक गए हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश और कोहरे के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सर्द हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है।
औली की वादियां ताजा बर्फबारी के कारण चमक उठीं। पर्यटकों ने इस दृश्य का आनंद लिया, हालांकि बर्फबारी के कारण सड़कों के बंद होने से उन्हें आवागमन में परेशानी भी हुई।
चमोली जिले में भी गुरुवार देर रात मौसम में बदलाव आया। सुबह जब लोग उठे, तो पूरी घाटी सफेद बर्फ से ढकी हुई थी। यमुना घाटी और यमुनोत्री धाम के आसपास भी बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिला। हर्षिल की खूबसूरत वादियां भी बर्फ से सराबोर हो गईं।
चकराता और इसके ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन की पांचवीं बर्फबारी दर्ज की गई। गुरुवार देर रात से शुरू हुई बर्फबारी अभी भी रुक-रुककर जारी है। लोखंडी, लोहारी, कोटि कनासर, मोइला टॉप, और जाड़ी जैसे इलाकों में लोग बर्फबारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं, जहां जमीन पर पांच इंच मोटी बर्फ जम चुकी है।