कपकोट: उत्तरायणी मेले का शुभारंभ, डीएम ने बताया संस्कृति से जुड़ने का उत्कृष्ट अवसर
कपकोट में उत्तरायणी मेले का शुभारंभ मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भव्य सांस्कृतिक झांकी के साथ हुआ। केदारेश्वर मैदान से शुरू होकर मां बाराही मंदिर तक निकाली गई इस झांकी में लोक संस्कृति की अद्भुत झलक देखने को मिली। मां बाराही मंदिर परिसर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मेले का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने इसे नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम बताया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और सांस्कृतिक दलों ने मनमोहक नृत्य और रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से लोक कला के विविध आयाम प्रस्तुत किए। झांकी के दौरान नशामुक्ति और सामाजिक जागरूकता से जुड़े संदेश भी दिए गए। पुल बाजार और भराड़ी बाजार होते हुए यह झांकी मां बाराही मंदिर परिसर में समाप्त हुई, जहां मेले का औपचारिक शुभारंभ हुआ।
जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर. घोड़के ने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम की जानकारी दी। वहीं, ईओ नगर पंचायत गीता चंद्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले की तैयारियों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र जोशी और सुरेश सिंह राठौर ने किया।
इस मौके पर मेलाधिकारी और एसडीएम अनुराग आर्या, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, एसओ दिनेश पंत, और खंड शिक्षाधिकारी चक्षुपति अवस्थी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।