उत्तराखंड: शीतकालीन दर्शन के लिए खुले आदिबदरी मंदिर के द्वार
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मंदिर को भव्य रूप से फूलों और रोशनी से सजाया गया, जिससे पूरे परिसर में एक अद्भुत भक्तिमय माहौल बन गया।
मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल के अनुसार, ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे कपाट खोले गए, जबकि श्रद्धालुओं को सुबह छह बजे से दर्शन की अनुमति दी गई। इस दौरान वेद मंत्रों की गूंज और कड़कड़ाती ठंड के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।
माघ मास के पहले श्रृंगार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आदिबदरी मंदिर पहुंचे। कपाट उद्घाटन की इस शुभ बेला ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय उल्लास से भर दिया।