उत्तराखंड: बदरी-केदार के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी, मुखबा जाने की संभावना
उत्तराखंड सरकार अब सीमांत जिले उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री धामों का सुनियोजित विकास केंद्र सरकार की सहायता से करने की योजना बना रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उत्तराखंड प्रवास के दौरान बदरीनाथ और केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही, शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वे इस बार गंगोत्री के मुखबा या यमुनोत्री के खरशाली, जो इन धामों के शीतकालीन प्रवास स्थल हैं, का दौरा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन और शीतकालीन यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया था, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को गंगोत्री और यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने का विशेष आग्रह किया।
यह भी पढ़ें :सरेआम गुंडागर्दी करने वाले तीनों अभियुक्त गिरफ्तार, दून पुलिस की सख्त कार्रवाई
प्रधानमंत्री जब उत्तराखंड आएंगे, तो वे बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण और मास्टर प्लान के तहत प्रगति की समीक्षा करेंगे। सरकार इन परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण भी करेगी। प्रधानमंत्री लगभग साढ़े पांच घंटे राज्य में रहेंगे और उनके दौरे के लिए तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।