Uttarakhand

उत्तराखंड समाचार: राजाजी पार्क के हाथियों का कलेसर और पांवटा साहिब की ओर प्रवास

उत्तराखंड से हाथियों के प्रवास के चलते पांवटा साहिब को केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट एलीफेंट के तहत 87 लाख रुपये का बजट प्रदान किया है। राजाजी नेशनल पार्क से पांच हाथियों का झुंड कलेसर नेशनल पार्क पहुंच चुका है। इसमें एक नर, दो मादा और दो शिशु शामिल हैं। यह प्रवास नया नहीं है, क्योंकि इससे पहले भी डेढ़ साल पहले राजाजी पार्क से छह हाथियों का एक समूह कलेसर गया था, लेकिन वे बाद में वापस लौट आए थे।

पिछले एक-दो वर्षों से करीब 12 हाथियों का झुंड राजाजी पार्क से निकलकर पांवटा साहिब के घने जंगलों में निवास कर रहा है। कलेसर पार्क में घने जंगल और सुरक्षित वातावरण होने के कारण हाथी बार-बार इस क्षेत्र की ओर प्रवास कर रहे हैं।

यमुनानगर के वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कलेसर नेशनल पार्क में हाथियों के झुंड को तीन से चार बार देखा गया है। माना जा रहा है कि हाथी सुरक्षित आवास की तलाश में यहां आ रहे हैं। राजाजी नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर महातिम यादव के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित कलेसर वन्यजीव अभयारण्य राजाजी पार्क से घने जंगल के गलियारे द्वारा जुड़ा हुआ है, जिससे हाथियों का यहां आना सहज हो जाता है।

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: बागेश्वर में खड़िया खनन पर रोक, हाईकोर्ट ने अधिकारियों को तलब किया

पांवटा साहिब में हाथियों के स्थायी प्रवास को ध्यान में रखते हुए वन विभाग संरक्षण और सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *