राष्ट्रीय खेल: उद्घाटन के दिन मिल सकती है प्रदेश को खेल विश्वविद्यालय की सौगात, तैयारियां पूरी
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास की संभावना प्रबल हो गई है। गौलापार स्टेडियम के समीप इस विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे, और इसी अवसर पर हल्द्वानी में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कराने की योजना बनाई गई है।
जुलाई 2023 में इस परियोजना की प्रक्रिया शुरू हुई थी। खेल विभाग ने गौलापार स्टेडियम के पास 12.31 हेक्टेयर भूमि का चयन किया और वन विभाग से इसकी स्वीकृति प्राप्त कर ली। क्षतिपूर्ति के तौर पर 25 हेक्टेयर भूमि बेतालघाट क्षेत्र में वृक्षारोपण के लिए चिन्हित की गई, जिसे वन विभाग ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, भूमि हस्तांतरण से संबंधित विवाद और आपत्तियों के समाधान के लिए फाइल केंद्र सरकार को भेजी गई है।
मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मुख्य वन संरक्षक और खेल निदेशक समेत संबंधित अधिकारियों ने इस मसले पर कई बैठकें की हैं। खेल विश्वविद्यालय के लिए राज्यपाल से अध्यादेश को मंजूरी मिल चुकी है, जिसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को कुलपति बनाए जाने और कार्यपरिषद में राज्यपाल द्वारा नामित सदस्य को शामिल करने का प्रावधान है।
वन विभाग को क्षतिपूर्ति राशि के रूप में 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति केंद्र सरकार से अपेक्षित है। योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।