हरीश रावत: पूर्व मुख्यमंत्री का अनोखा अंदाज, शादी में चाय परोसकर बरातियों का दिल जीता
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कर्णप्रयाग में एक शादी समारोह में शिरकत की। अपने अनोखे अंदाज और मिलनसार स्वभाव के कारण उन्होंने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। समारोह में हर किसी ने उनके साथ समय बिताने और सेल्फी लेने की उत्सुकता दिखाई।
शादी समारोह के दौरान हरीश रावत ने बरातियों को चाय परोसने का काम किया, जो सभी को बेहद पसंद आया। हाथ में चाय का जग लेकर वह खुद बरातियों को चाय पिलाते नजर आए। इस अद्भुत पहल ने माहौल को और भी खास बना दिया। उन्होंने मालाएं लेकर बरातियों का स्वागत किया और सभी से गर्मजोशी से मुलाकात की।
इस मौके पर हरीश रावत ने समारोह में उपस्थित लोक कलाकारों और छोलिया नृत्य करने वाले कलाकारों का भी उत्साह बढ़ाया। इसके साथ ही संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वस्तिवाचन और परंपराओं के निर्वहन के प्रयासों की सराहना की।
यह आयोजन कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट के भतीजे के विवाह का था। हरीश रावत ने हरिकृष्ण भट्ट और उनके परिवार को परंपरागत और सांस्कृतिक रीति-रिवाजों के अनुसार शादी समारोह आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दीं।