हरिद्वार: पायलट बाबा आश्रम की संपत्ति विवाद, संतों पर गंभीर आरोपों की जांच के लिए SIT गठित - Hindustan Prime
Uttarakhand

हरिद्वार: पायलट बाबा आश्रम की संपत्ति विवाद, संतों पर गंभीर आरोपों की जांच के लिए SIT गठित

हरिद्वार में पायलट बाबा आश्रम विवादों में घिर गया है। आश्रम के शिष्य ब्रहमानन्द गिरी ने अन्य साधु-संतों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपों में इलाज में लापरवाही और करोड़ों की धोखाधड़ी शामिल है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसआईटी में जूही मनराल (क्षेत्राधिकारी नगर), मनोज नौटियाल (थानाध्यक्ष कनखल), अमित नौटियाल (थाना कनखल), पवन डिमरी (सीआईयू हरिद्वार), जसवीर (थाना कनखल), और वसीम (सीआईयू हरिद्वार) को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:गैरसैंण: ठंड में मशाल जुलूस, अनशनकारी की तबीयत बिगड़ी

फिलहाल, पुलिस इस प्रकरण की गहराई से जांच में जुटी हुई है और आश्रम के भीतर हो रही गतिविधियों की छानबीन की जा रही है। मामले में आरोपों की पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *