प्रयागराज में बनेगा पर्यावरण मित्र महाकुंभ ग्राम, आस्था की नगरी में मिलेगी सभी आधुनिक सुविधाएं
महाकुंभ ग्राम, जो प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान स्थापित किया जाएगा, में 400 लग्जरी टेंट होंगे। ये टेंट पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे, जैसे होटल की तरह। इस योजना को रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने तैयार किया है।
महाकुंभ ग्राम 25 एकड़ में फैला होगा, और यहां डीलक्स और प्रीमियम टेंट होंगे, जिनमें बेड, बाथरूम, गर्म पानी, एयर कंडीशनर और एलईडी टीवी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, सुरक्षा के लिए तगड़ा इंतजाम भी किया जाएगा।इन टेंटों में रहने के लिए किराया 6000 रुपये प्रति रात होगा, जिसमें नाश्ता मुफ्त होगा। इसके अलावा, शटल सेवा, बैटरी से चलने वाली गाड़ियां, योग, स्पा और बाइकिंग जैसी गतिविधियां भी उपलब्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें :चमोली: परसारी गांव में भालू का बच्चा संकट में, घर की सीढ़ियों तक पहुंचा, चार घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
महाकुंभ के आध्यात्मिक माहौल में यह टेंट सिटी एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगी। रहने के लिए जानकारी www.irctctourism.com पर उपलब्ध है और ग्राहक सहायता के लिए 1800110139 पर संपर्क किया जा सकता है।