दिवाली के चलते उत्तराखंड में हवा की गुणवत्ता की जांच, टिहरी में सबसे स्वच्छ वायु
![](https://hindustanprimenews.com/wp-content/uploads/2024/10/1000230080.jpg)
टिहरी में संबंधित दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) क्रमशः 42, 45 और 41 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह क्षेत्र सबसे बेहतर स्थिति में है। इसके बाद नैनीताल का एक्यूआई क्रमशः 61, 63 और 68 रहा। ऋषिकेश का औसत एक्यूआई क्रमशः 55.3, 74 और 82.5 दर्ज किया गया। देहरादून में 56, 92 और 97 का एक्यूआई पाया गया, जो शाम चार बजे तक 97 के स्तर पर संतोषजनक स्थिति में था, हालांकि सुबह में यह 101 था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश: 4 दिसंबर को स्कूलों में होगा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण
पीसीबी ने दिवाली के अवसर पर 24 से 26 अक्टूबर तक देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी और नैनीताल में वायु गुणवत्ता और ध्वनि स्तर की निगरानी की। इस दौरान हरिद्वार में एक्यूआई क्रमशः 114, 105 और 109 रहा, जबकि रुद्रपुर में 102, 104 और 105 का स्तर पाया गया। काशीपुर का एक्यूआई क्रमशः 85, 95 और 109.5 रहा, और हल्द्वानी में 94, 94 और 98 दर्ज किया गया।