उत्तराखंड कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे संभावित उम्मीदवारों के नाम, कल होगा अंतिम निर्णय
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उम्मीदवारों का पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दिया है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पैनल के लिए संभावित नाम तय किए गए। इस पैनल पर चर्चा के लिए शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसके बाद हाईकमान अंतिम निर्णय लेगा। कांग्रेस के 13 नेताओं ने टिकट की दावेदारी पेश की है।
सूत्रों के अनुसार, पैनल में प्रमुख रूप से मनोज रावत, कुंवर सजवाण और लक्ष्मण रावत के नाम शामिल हैं। दिल्ली में बैठक के दौरान कई वरिष्ठ नेताओं ने मनोज रावत को टिकट देने का समर्थन किया। पैनल का प्रस्ताव शुक्रवार को स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा गया और अनुमान है कि 27 अक्टूबर तक कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:बैंक जाते समय क्लीनिक संचालक से छह लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच
प्रदेश में पार्टी के अंदर समन्वय और तालमेल को मजबूत करने के लिए गठित समन्वय कमेटी की बैठक भी शनिवार को देहरादून में होगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत जैसे वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रहेगी। इस बैठक में केदारनाथ उपचुनाव के लिए रणनीति पर विचार किया जाएगा और वरिष्ठ नेताओं के सुझाव भी लिए जाएंगे।