UP

बैंक जाते समय क्लीनिक संचालक से छह लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

उन्नाव जिले के मौरांवा थाना क्षेत्र में एक निजी क्लीनिक संचालक से छह लाख रुपये की लूट की घटना हुई। पीड़ित का आरोप है कि दो व्यक्तियों ने इस लूट को अंजाम दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

मामला शुक्रवार सुबह का है, जब मौरांवा के एक निजी क्लीनिक के संचालक पवन यादव, जो कि हीराखेड़ा गांव के निवासी हैं, बाइक से छह लाख रुपये लेकर सरौली स्थित सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान कालूखेड़ा-उन्नाव मार्ग पर कुदरा गांव के पास पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनके पीठ पर बैट से हमला कर दिया। इस वार से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई, जिससे उनके हाथ से बैग छूट गया। आरोप है कि हमलावर बैग में रखी नकदी लेकर भवानीगंज की ओर भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) ऋषिकांत शुक्ला और थाना प्रभारी (एसओ) मौरांवा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पीड़ित को थाने लाया गया। बाद में पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने थाने पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की। पवन यादव ने अपने पड़ोसी कुदरा गांव निवासी हरीकेश यादव और उनके दोनों बेटों, शिवम और शुभम पर लूट का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें:आयुष्मान भारत योजना: पाएं 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, जानें आवेदन की प्रक्रिया

पीड़ित पवन यादव ने बताया कि बछौरा गांव में खरीदी गई जमीन का भुगतान करने के लिए वह बैंक में छह लाख रुपये जमा करने जा रहे थे। इसके बाद उक्त रकम को भूमि स्वामी के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जाना था। थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, और लूट के स्थान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *