गोरखपुर: पिता की लाइसेंसी राइफल से युवक ने की आत्महत्या, घर में छाया मातम
गोरखपुर के बरहज क्षेत्र के मोहरा गांव में एक दुखद घटना घटी, जहाँ 24 वर्षीय युवक आयुष सिंह ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आयुष ने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारी।
घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल छा गया, और आसपास के लोग भी दुख में डूब गए।आयुष के पिता, पंचम सिंह, भारतीय सेना में जम्मू-कश्मीर में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। परिवार के अनुसार, घटना से पहले आयुष ने सुबह चाय पी थी और उसके बाद अपने कमरे में चला गया। कुछ ही समय बाद गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े-दौड़े उसके कमरे में पहुंचे, जहां आयुष मृत अवस्था में मिले। बेटे को मृत देखकर उसकी मां अनीता देवी शोक में विलाप करने लगीं
यह भी पढ़ें:दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखा बिक्री पर लगी रोक, 8 दुकानें बंद, 70,000 रुपये का जुर्माना
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोबाइल फोन, असलहा और कारतूस का खोखा भी बरामद किया। सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि गोली लगने से युवक की मृत्यु हुई है, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।