गेहूं बीज की खरीद से पहले होगी जांच, कृषि विभाग ने जारी किए निर्देश
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के किसानों को गेहूं का बीज उपलब्ध कराने से पहले कृषि विभाग द्वारा जांच की जाएगी। सत्यापन के बाद ही किसानों को बीज दिया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग ने पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की फर्मों के साथ समन्वय किया है और जल्द ही गेहूं के बीज के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। मानकों पर खरा उतरने वाले बीज ही किसानों को वितरित किए जाएंगे। कृषि विभाग ऊना के उपनिदेशक डॉक्टर कुलभूषण धीमान ने बताया कि वर्तमान में जिले में 5000 क्विंटल बीज उपलब्ध है, जो किसानों से ही एकत्र किया गया है।
जिले के पांच उपमंडलों—सदर ऊना, बंगाणा, गगरेट, हरोली आदि में लगभग 40 कृषि विक्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां से किसानों को बीज वितरित किए जाएंगे। हर साल करीब 15,000 क्विंटल गेहूं के बीज की खरीद की जाती है और इस बार भी बाहरी राज्यों की फर्मों से समन्वय कर यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नवंबर के पहले सप्ताह तक बीज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:तीन तस्कर गिरफ्तार: बरेली से लाई जा रही करोड़ों की स्मैक बरामद
जिले में लगभग 35,500 हेक्टेयर भूमि है, जिसमें से 20,000 हेक्टेयर गैरसिंचित और 14,500 हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र शामिल हैं। ऊना जिले में हर साल करीब 80,000 मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन होता है।