तीन तस्कर गिरफ्तार: बरेली से लाई जा रही करोड़ों की स्मैक बरामद
पुलिस ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में पुलभट्टा क्षेत्र से एक दंपती समेत तीन लोगों को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से एक किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग: बेलनी पुल के पास चट्टान पर मिला युवक, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपियों में एक शख्स बरेली के फतेहगंज पश्चिमी का निवासी शानू है, जो काशीपुर निवासी खुर्शीद और उसकी पत्नी आसमा को स्मैक सप्लाई करता था। शानू पिछले तीन वर्षों में जिले में करीब 30 किलोग्राम स्मैक की तस्करी कर चुका है। तीनों आरोपी एक कार से बरेली से जिले में प्रवेश कर रहे थे, तभी पुलिस की चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया।