वाराणसी मौसम: पहाड़ी हवाओं से महसूस हुई हल्की ठंड, दीपावली के बाद बढ़ेगी ठंड
वाराणसी जिले में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, जिससे लोगों को देर शाम और सुबह हल्की ठंड महसूस होने लगी है। इस साल ठंड की शुरुआत पिछले साल की तुलना में पहले ही हो गई है।
पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण सुबह और शाम को गुलाबी ठंड का अनुभव होने लगा है। पिछले साल की तुलना में इस बार अक्तूबर के शुरुआती दिनों से ही तापमान गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले एक सप्ताह से अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक आ गया है।
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इस साल दीपावली के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है। तापमान में एक सप्ताह के भीतर उतार-चढ़ाव भी देखा गया है। दिन में धूप तो हो रही है, लेकिन उसकी तीव्रता कम हो गई है। बुधवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार, पहाड़ों पर तेजी से मौसम बदल रहा है और उसका असर वाराणसी में भी दिखने लगा है। पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं ने गुलाबी ठंड का अहसास कराया है, और दीपावली के बाद ठंड में और इज़ाफ़ा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस समारोह में की शिरकत; बुद्ध धम्म की विरासत पर रखे अपने विचार
तापमान में पिछले कुछ दिनों के उतार-चढ़ाव की स्थिति:- 16 अक्तूबर: अधिकतम 33.0°C, न्यूनतम 21.3°C- 15 अक्तूबर: अधिकतम 33.6°C, न्यूनतम 20.0°C- 14 अक्तूबर: अधिकतम 30.8°C, न्यूनतम 23.2°C- 13 अक्तूबर: अधिकतम 32.8°C, न्यूनतम 22.1°C- 12 अक्तूबर: अधिकतम 31.8°C, न्यूनतम 23.9°C- 11 अक्तूबर: अधिकतम 32.2°C, न्यूनतम 24.1°C