उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में तेजी, 20 अक्तूबर तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, और आयोजन की अंतिम तारीख 20 अक्तूबर तय की गई है। खेल अधिकारियों की टीम सुबह आठ से रात 10 बजे तक दो शिफ्ट में काम कर रही है, जिसमें सुबह की शिफ्ट में विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा भी मौजूद रहते हैं। रविवार को उन्होंने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज के शेष कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। तैयारियों की निगरानी हर घंटे की जा रही है, ताकि समय पर पूरा किया जा सके।
इस शूटिंग रेंज का निर्माण पहले ही पूरा हो जाना था, लेकिन कुछ कारणों से देरी हुई। अब खेलों की तारीख घोषित हो चुकी है, और सभी स्थानों पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है। खेल निदेशालय का दावा है कि राज्यभर में अधिकांश तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और अब स्टेडियम, मैदान और वाटर स्पोर्ट्स के लिए आवश्यक संसाधनों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:आगरा: कई देशों में प्रदर्शन करने वाली डांसर के साथ हुई दरिंदगी, बंधक बनाकर दुष्कर्म
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में अस्थायी तौर पर राष्ट्रीय खेल सचिवालय भी संचालित हो रहा है, जहां खेल तैयारियों की हर घंटे समीक्षा की जा रही है, ताकि खेलों का आयोजन सुचारू रूप से हो सके।