उत्तर प्रदेश का मौसम: रात के तापमान में आने लगेगा बदलाव
उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में रात के तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, सर्दियों का आगमन अभी दूर है। लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में सर्दियों को लेकर आकलन शुरू कर दिया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और धूप भी हल्की खिलेगी। दिन के तापमान में तल्खी न होने के कारण मौसम सामान्य और खुशगवार रहेगा। सुबह के वक्त हल्की ठंडक महसूस हो सकती है, लेकिन सर्दियां अक्टूबर के अंत तक नहीं आने वाली हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों में बर्फबारी के बाद मैदानों में तुरंत ठंड बढ़ने की आशंका नहीं होती। वर्तमान में पछुआ हवा चल रही है, जो बहुत तेज नहीं है, इसलिए दिन और रात का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक बना हुआ है। यह स्थिति अक्टूबर तक जारी रहेगी।राजधानी लखनऊ में इस समय मिला-जुला मौसम देखने को मिल रहा है। सुबह बादल छाए रहते हैं, लेकिन दिन के समय धूप खिल जाती है।
यह भी पढ़ें:उत्तरकाशी: 2 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, मुखवा में होगी गंगा की डोली
धूप में अधिक तेजी नहीं होने के कारण मौसम स्थिर है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में बादल बने रहेंगे, जिससे मौसम में हल्के उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं।