बहराइच में आदमखोर भेड़िये का खात्मा, ग्रामीणों ने जानलेवा हमलों के बाद मार गिराया
यूपी के बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़िए का आतंक देखने को मिला। लेकिन इस बार सतर्क ग्रामीणों ने उसे पकड़कर लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला।यह घटना बहराइच जिले की महसी तहसील के ग्राम पंचायत तमाचपुर के इमाम खां पुरवा इलाके की है, जहां शनिवार की देर रात एक भेड़िया गांव में घुस आया। भेड़िए ने एक मां और उसके तीन वर्षीय बेटे नियाज़ पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन मच्छरदानी लगी होने के कारण हमला असफल रहा और नियाज़ की मां समय पर जाग गई।जैसे ही उन्होंने भेड़िए को देखा, उन्होंने शोर मचाया, जिससे आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। शोर सुनकर भेड़िया बकरी को पकड़ कर भागने की कोशिश करने लगा। ग्रामीण आरिफ ने बताया कि लोगों की भीड़ ने भेड़िए को चारों तरफ से घेर लिया, और पड़ोसी गांव के लोगों की मदद से उसे मार गिराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी डीएफओ अजीत प्रताप सिंह और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि भेड़िए के शरीर पर चोट के निशान मिले और मुंह से खून निकल रहा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:प्रयागराज: आज सीएम योगी करेंगे महाकुंभ-2025 का लोगो, वेबसाइट और ऐप लॉन्च
महसी के 55 से अधिक गांवों में पिछले 7 महीनों से भेड़ियों का आतंक जारी था, जिनमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग अब तक 5 भेड़ियों को पकड़ चुका है, जिसमें एक की मौत रेस्क्यू के दौरान हो गई थी। इस भेड़िए के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।