प्रयागराज: आज सीएम योगी करेंगे महाकुंभ-2025 का लोगो, वेबसाइट और ऐप लॉन्च
मुख्यमंत्री रविवार को प्रयागराज के परेड ग्राउंड में पहुंचेंगे और महाकुंभ 2025 की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे और अब तक हुई प्रगति का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री महाकुंभ 2025 के प्रतीक चिन्ह (लोगो), आधिकारिक वेबसाइट और ऐप का शुभारंभ भी करेंगे।महाकुंभ की वेबसाइट और ऐप श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए उपयोगी होंगे, जिनमें वायु, रेल और सड़क मार्ग से आने की जानकारी, आवासीय सुविधाएं, परिवहन, पार्किंग और मंदिरों तक पहुंचने से संबंधित विवरण शामिल होंगे
यह भी पढ़ें:देहरादून:विदेश भेजने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले अभियुक्तो पर दून पुलिस ने कसा शिकंजा
इसके साथ ही, स्थानीय आकर्षणों और पर्यटन स्थलों की जानकारी भी उपलब्ध होगी। वेबसाइट और ऐप के माध्यम से गूगल नेविगेशन, स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधित अलर्ट भी प्रदान किए जाएंगे