Uttarakhand

देहरादून:विदेश भेजने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले अभियुक्तो पर दून पुलिस ने कसा शिकंजा

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों, जिसमें दिख रहे 02 युवकों द्वारा अपना नाम सुरजीत सिंह नेगी तथा चमन सिंह राणा निवासी टिहरी गढवाल उत्तराखण्ड बताते हुए देहरादून स्थित वर्क एब्राड कन्सलटेंसी के मालिक अंकुल सैनी द्वारा उनसे पैसे लेकर नौकरी के लिये पहले उन्हें अजर बेजान तथा बाद में अर्मानिया भेजे जाने की बात बताई गयी तथा अर्मानिया में उन्हें कोई नौकरी न मिलने तथा वहां फंसे होने के कारण उनके द्वारा उत्तराखण्ड सरकार से उन्हें वापस बुलाने की गुहार लगाई जा रही थी।

उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा एसओजी प्रभारी देहरादून को सम्बन्धित कन्सलटेंसी फर्म के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। एसओजी द्वारा सम्बन्धित कन्सलटेंसी एजेंसी के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त एजेंसी के संचालक द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर चन्द्रबनी श्रीराम चौक के पास उपवन एन्क्लेव में उक्त कम्पनी का ऑफिस संचालित होना प्रकाश में आया, जिस पर दिनांक: 04-10-2024 को एसओजी देहरादून तथा कोतवाली पटेलनगर की संयुक्त टीम द्वारा उपवन एन्क्लेव स्थित वर्क एब्राड कन्सलटेंसी के ऑफिस में छापेमारी की गयी।

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मौके से लैपटॉप, मोबाइल फोन, मार्क शीट, जॉब ऑफर लैटर, पासपोर्ट, कान्ट्रैक्ट एग्रीमेंट व अन्य दस्तावेज व सामग्री प्राप्त हुई। मौके पर मौजूद कम्पनी के एच0आर0 श्रेया से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उक्त कन्सलटेंसी फर्म को अंकुल सैनी तथा उसकी पत्नी तराना सैनी द्वारा संचालित किया जाता है, जिनके द्वारा इन्स्टाग्राम पर Work_Abroad_Consultancyके नाम पर आई0डी0 बनाई गयी है, जिसके माध्यम से वे अलग-अलग देशों में जॉब दिलाने का वीडियों अपलोड कर सम्पर्क के लिये कम्पनी के मोबाइल नम्बर डालते हैं तथा उक्त मोबाइल नम्बरों पर संपर्क करने वाले व्यक्तियों को ऑफिस बुलाकर उनसे एग्रीमेंट कर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किये जाते हैं तथा अलग-अलग देशों में जॉब दिलाने की एवज में दिये गये पैकेजों के हिसाब से उनसे पैसे अपने अकाउंट में लेकर उन्हें फर्जी जॉब ऑफर लेटर ई-मेल के माध्यम से भेजे जाते हैं। उक्त कूटरचित ऑफर लेटरों को अकुंल सैनी द्वारा अपनी पत्नी तराना सैनी, उसके भाई लवि तथा एक अन्य मित्र दिव्यांशु के साथ मिलकर तैयार किया जाता है।

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री योगी का उपहार: पुलिसकर्मियों के लिए शुरू होगी ई-पेंशन प्रणाली

पुलिस द्वारा मौके से बरामद साम्रगी व दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया तथा कूटरचित दस्तावेज बनाकर लोगो को विदेश भेजते हुए उनसे धोखाधड़ी करने पर अभियुक्त अंकुल सैनी, उसकी पत्नी तराना सैनी व उनके अन्य सहयोगियों के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 640/24 धारा 318(4)/316(2), 338, 336(3), 340(02) तथा 61(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमे अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *