उत्तराखंड में अपराधियों के लिए सख्त संदेश, एनकाउंटर की चेतावनी: डीजीपी अभिनव कुमार
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि राज्य को अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और आवश्यकता पड़ने पर एनकाउंटर का सहारा भी लिया जाएगा।डीजीपी अभिनव कुमार ने यह भी बताया कि अगले तीन वर्षों में पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य की मित्र पुलिस को ‘इको फ्रेंडली पुलिस’ बनाने की योजना है।
इस योजना के तहत पुलिस बल को पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा ताकि पर्वतीय क्षेत्रों में प्रभावी तरीके से कार्य किया जा सके। इस उद्देश्य के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है, और जल्द ही इसे लागू करने के प्रयास किए जाएंगे।
डीजीपी ने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है और राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढें- उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून लाने की तैयारी, सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान