देहरादून के आनंदम रेस्टोरेंट में महिला बाथरूम की गोपनीयता भंग: कर्मचारी गिरफ्तार, मालिक पर भी कार्रवाई
देहरादून के प्रसिद्ध आनंदम रेस्टोरेंट में महिला बाथरूम में छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना चकराता रोड पर बल्लूपुर चौक के पास स्थित रेस्टोरेंट की है, जहां 15 अगस्त को एक सफाई कर्मचारी ने अपने मोबाइल को महिला बाथरूम में छिपाकर रिकॉर्डिंग चालू कर दी थी।
आरोपी युवक, जिसका नाम विनोद है और जो झारखंड का निवासी है, लंबे समय से इस घिनौने कार्य को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने बाथरूम से बरामद मोबाइल और उसमें दर्ज वीडियो को कब्जे में ले लिया है।मामले का खुलासा होते ही रेस्टोरेंट में बैठी महिलाओं और स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया, जिसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक आनंद गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया। साथ ही, रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:– दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे मनीष सिसोदिया: स्वतंत्रता दिवस के बाद पदयात्रा से जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत
रेस्टोरेंट के मालिक आनंद गुप्ता ने बताया कि आरोपी सफाई कर्मचारी को एक सिक्योरिटी एजेंसी से हायर किया गया था, और उन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी लिखित में दी है। इस घटना के बाद से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।