Uttarkashi: भागीरथी नदी का जलस्तर फिर बढ़ा, बढ़ी है सुरक्षा व्यवस्था
उत्तरकाशी में एक सप्ताह से गंगोत्री धाम में रविवार दोपहर को तीसरी बार भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया । नदी का जलस्तर बढने के कारण गंगा स्नान घाट और आरती स्थल भी जलमग्न हो गए ।
बारिश का दौर उत्तराखंड में जारी है। उत्तरकाशी में एक सप्ताह में गंगोत्री धाम में रविवार दोपहर को तीसरी बार भागीरथी नदी का जलस्तर बड़ा । नदी का जलस्तर बढने के कारण गंगा स्नान घाट और आरती स्थल भी जलमग्न हो गए हैं। वहीं नदी का पानी भागीरथी शिला के समीप बह रहा है।
यह भी पढ़ें:– सेवानिवृत्त अधिकारी पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज: छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, कॉलोनीवासियों का प्रदर्शन
तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल का कहना है कि पुलिस ने घाटों के किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। भोजवासा में छोटी नदियां उफान पर आने के कारण भागीरथी नदी का जलस्तर बढा । वहीं नदी का जलस्तर जिला मुख्यालय तक बढा है।