Uttarakhandउत्तराखंड

आज 8 राज्यों में बरसेगा मानसून का जादूः दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत जानें अपने शहर का हाल।

मानसून आने के बाद भी दिल्ली में बारिश कम देखने को मिली है लेकिन सावन में दिल्लीवासी को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। इस सावन बारिश दिल्ली पर मेहरबान रहेगी। मौसम विभाग ने आज दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं IMD ने उत्तराखंड में बारिश के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सावन के पावन अवसर की शुरुआत देशभर के कई हिस्सों में बारिश के साथ हुई। सोमवार को दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में दोपहर में ही बादल छाए रहे तो कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक में भी बारिश होने की संभावना जताई है। आइये जान लेते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम?

आने वाले 3 दिनों में कहां-कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। बता दें कि अगले 3 दिनों के दौरान भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधि और बढ़ने की संभावना है।

क्ष

यह भी पढ़ें –मोदी 3.0 बजटः प्रदेश को विशेष सहायता की उम्मीद, रेल परियोजनाओं के लिए विशेष तोहफे की दरकार।

IMD के अनुसार, 22 से 24 जुलाई के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 25 और 26 जुलाई को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य और ओडिशा में भी भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों में बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सावन के आगमन के बाद से ही दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है। कभी धूप तो कभी बादल छाए रहने की संभावना है। अगले 5 दिनों की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। आज यानी मंगलवार को बादल छाए रहने की संभावना है और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *