आगरा: गोली मारकर व्यापारी ने की आत्महत्या, मां से बोला चाय बना दो; कमरे जाकर कर लिया शूट
ताजनगरी में व्यापारी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मां से बोला कि चाय बना दो। इसके बाद कमरे जाकर खुद को शूट कर लिया। उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार की सुबह 40 वर्षीय व्यापारी अतुल ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। इससे उसकी मौत हो गई। घरवाले कमरे में भागकर पहुंचे तो खून से लथपथ देखकर चीख पड़े
सुबह मंदिर से घर वापस आने के बाद कमरे में की आत्महत्या।
मां को चाय की बोलकर कमरे में गया था व्यापारी अतुल।
पहली बीवी से तलाक के बाद कुछ साल पहले हुई थी दूसरी शादी।
अतुल द्वारा आत्महत्या के बाद घर में मचा कोहराम।
पुलिस सूचना मिलने के बाद जांच पड़ताल में जुटी।
मौके पर पहुंची पुलिस को नहीं मिली लाइसेंसी रिवाल्वर,
पुलिस हत्या आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही।
थाना एत्मादौला ट्रांस यमुना क्षेत्र का मामला।