दादरी: पांच युवक खेत में जुआ खेलते गिरफ्तार, 5800 रुपये बरामद; पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दी दबिश
मंगलवार को हेड कांस्टेबल धर्मबीर ने बताया कि उनकी टीम अपराध की रोकथाम के लिए झोझूकलां बस अड्डे पर मौजूद थी। उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव गुडाना में कुछ खेत में जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत उक्त स्थान पर दबिश दी।चरखी दादरी के ग्राम गुडाना में खेत में बने कमरे के सामने ताश खेल रहे पांच युवकों ने पुलिस ने दबिश देकर दबोचा है।
उनके पास से पुलिस को कुल 5800 रुपये बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।हेड कांस्टेबल धर्मबीर ने बताया कि मंगलवार को उनकी टीम अपराध की रोकथाम के लिए झोझूकलां बस अड्डे पर मौजूद थी। उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव गुडाना में कुछ खेत में जुआ खेल रहे हैं
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत उक्त जगह पर दबिश दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पांच युवक पैसे दांव पर लगाकर ताश खेल रहे थे। इसके बाद टीम ने चारों ओर घेराबंदी कर आरोपियों को मौके पर काबू कर लिया।
यह भी पढ़ें:किल्लत के दौर में उत्तराखंड को राहत मिली । केंद्र से जुलाई माह के लिए मिली 100 मेगावाट बिजली ।
पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान गुडाना निवासी असविंद्र, बलजीत, योगेश, सुरेंद्र, शक्ति उर्फ सतीश के रूप में बताई। तलाशी लेने पर पुलिस को आरोपी असविंद्र से 700, योगेश से 1300, बलजीत से 2 हजार, सुरेंद्र से 700 और शक्ति से 600 और पिंड में 500 रुपये रखे मिले। पुलिस ने मौके से रुपये व ताश अपने कब्जे में ले लिए और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।