शाहपुरा:ट्रैक्टर चालक की बिजली के तार गिरने से हुई मौत,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मुआवजे और सुरक्षा की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की। सहमति होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गयाशाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के बिलेठा गांव में सोमवार एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। करंट के संपर्क में आकर ट्रैक्टर में आग लग गई। हादसे में ट्रैक्टर से खाद उतार रहे चालक की झुलसने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार खेत में खाद से लदे ट्रैकर को खाली करते समय के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन का तार अचानक टूटकर गिर गया। तार के निकला करंट ट्रैक्टर में फैल गया और उसमें आग लग गई।
इस हादसे में ट्रैक्टर चालक देवराज पुत्र नंदलाल गुर्जर की मौके पर ही झुलसने से मौत हो गईशव को तुरंत चिकित्सालय ले जाया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की। उन्होंने अधिकारियों से वार्ताकर यह सुनिश्चित किया कि विद्युत निगम की ओर से अधिकतम राशि का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा, जहाजपुर तहसील क्षेत्र में ढीले विद्युत तारों को सही कराने का आश्वासन भी दिया गया। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता और उपखंड अधिकारी ने यह आश्वासन दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। ट्रैक्टर चालक की मौके पर जलने से मौत हो गई। ये देख कर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाई, लेकिन तब तक युवक की जलने से मौत हो चुकी थी।
जहाजपुर थानाधिकारी नरपत राम बाना ने बताया कि बिलेठा गांव में खेत पर ट्रैक्टर ट्राली से खाद खाली करते समय ट्रैक्टर की ट्राली ऊपर जा रही बिजली की लाइन के टूट कर गिरने से टच हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक देवराज की मौके पर ही जलने से मौत हो गई। मृतक के पिता नंदलाल पुत्र सोनाथ गुर्जर, निवासी भण्डारिया (बिलेठा) ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि लालाराम बलाई का खेत सिजारे पर लिया हुआ था। आज उनके पुत्र देवराज सिजारे वाले खेत पर ट्रैक्टर ट्रॉली में गोबर की खाद लेकर गए थे। खेत में ट्रैक्टर को खड़ा कर गोबर की खाद को फावड़े से खाली कर रहा था कि अचानक वहां से गुजर रही 11,000 केवी की बिजली का तार स्पार्किंग होकर टूटकर ट्रॉली पर गिर गया। जिससे करंट ट्रॉली में फैल गया और मौके पर ही देवराज की मृत्यु हो गई। साथ ही ट्रैक्टर भी जल गया।घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा और सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें _उत्तराखंड: अब शिक्षक एक-दूसरे शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को भी पढ़ाएंगे, आज इस विषय पर बनेगी सहमति
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि विद्युत निगम की ओर से अधिकतम राशि का मुआवजा दिया जाएगा और ढीले विद्युत तार को सही कराया जाएगा। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया