महाराजगंज न्यूज: नदी में मछली मारने गए युवक को मगरमच्छ ने किया घायल
नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव सेमरहवा टोला बरतानी में नदी में मछली मारने गए एक युवक को मगरमच्छ ने घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले गए।जानकारी के मुताबिक सेमरहवा गांव के बरतानी टोले के सुरेश राजभर (38) गांव के पास रोहिन नदी में मछली मारने गए थे।मारने के दौरान ही नदी पार कर दूसरी तरफ जाने लगे। इस दौरान अचानक नदी के पानी से निकले मगरमच्छ ने उनके पैर को अपने जबड़े में कस लिया। किसी तरह उन्होंने अपना पैर छ़ुडाया और नदी के बाहर आ गए। देखा तो पैर पूरी तरह लहूलुहान हो गया गया। गंभीर रुप से वो घायल हो गए थे।जानकारी मिलने पर भीड़ जुट गई।
यह भी पढ़ें _मौसम: भारी बारिश के बाद पहाड़ी इलाकों में आपदा जैसी स्थिति, घरों में घुसा गंदा पानी और मलबा, मकानों से निकले लोग
परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले गए। उत्तरी चौक रेंज के डिप्टी रेंजर राकेश कुमार ने बताया कि मगरमच्छ के काटने की जानकारी नहीं हैं। रोहिन नदी में मगरमच्छ है।