कोटद्वार समाचार: आपदा में बहे पुल का आठ साल बाद भी निर्माण नहीं
कोटद्वार समाचार: सनेह क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर एक रतनपुर कुंभीचौड़ में आयोजित बैठक में लोगों ने जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि आपदा में बहे पुल का निर्माण आठ साल बाद भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पुल का निर्माण नहीं हुआ तो वे ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के घेराव और प्रदर्शन का आयोजन करेंगे।
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि पिछले वर्ष सनेह क्षेत्र के बहेड़ा स्रोत समेत क्षेत्र की सभी नदियों के किनारे पर करोड़ों रुपये की सुरक्षा दीवार तो बनाई गई है, लेकिन आपदा से क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण आठ वर्ष बाद भी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बरसात में बहेड़ा स्रोत के उफान के कारण उन्हें आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद, शासन-प्रशासन द्वारा पुल का निरीक्षण भी किया गया है,
यह भी पढ़ें: रिशिकेश समाचार: एम्स के डॉ. जितेंद्र गैरोला ने शिमला में सम्मान प्राप्त किया है।
लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बैठक में विभिन्न व्यक्तियों ने भाग लिया जैसे कि वामदेव, खलील अहमद, दलवीर सिंह, सिद्धांत अग्रवाल, दुर्गा देवी, सावित्री देवी, सुमन देवी, अयान सिंह, रंजन प्रसाद, रेखा देवी, और रामस्वरूप।