Roorkee Crime: भगवानपुर में युवक की हत्या, ईदगाह के नजदीक पुलिया के नीचे मिला शव, एक दिन से था गायब ।
Roorkee Crime News: मंगलवार शाम को विवेक कुमार घर से बाहर निकला था। विवेक अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं जाने की बात कहते हुए घर से निकला था। लेकिन देर शाम तक भी जब विवेक वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों चिंतित हो गए
रुड़की के भगवानपुर में एक युवक की गले में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसका शव एक पुलिया के नीचे पड़ा मिला है। मंगलवार शाम को युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ बाहर गया था, लेकिन उसके बाद से वह घर वापस नहीं आया।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज अब विश्लेषित किया जा रहा है। इसके अलावा, मोबाइल कॉल की डिटेल्स भी प्राप्त की जा रही हैं। मामले में पुलिस ने कुछ गांव के युवकों से बातचीत भी की है, और कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर पुलिस का ध्यान है।भगवानपुर क्षेत्र के डाडली गांव के निवासी विवेक कुमार, उम्र 21, मंगलवार शाम को घर से बाहर निकला था। वह अपने दोस्तों के साथ बाहर जाने की बात कहते हुए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक भी जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों को चिंता होने लगी। और इधर परिवार के लोग दूसरे लोगों के साथ युवक की तलाश में निकले, लेकिन युवक का कुछ अता पता नहीं चल पाया।
इसे भी पढ़े : Kathua Terror Attack: आतंकी हमले के बाद सेना ने की कड़ी करवाई , आतंकवादियों को मार गिराए और एक की खोज जारी है।https://hindustanprimenews.com/kathua-terror-attack-after-the-terrorist-attack-some-terrorists-died-and-one-other-was-in-the-world/
बुधवार दोपहर बाद किसी ने भगवानपुर थाना पुलिस को सिरचंदी गांव की ईदगाह के पास पुलिया के नीचे युवक के शव पड़े होने की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कराई गई, और वह विवेक कुमार के नाम से पहचानी गई। परिजनों ने शव की पहचान की। मृतक के गले पर गोली लगने का निशान मिला है। जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। बाद में उसकी लाश को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया।विवेक चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर में था, विवेक से बड़ी एक बहन है। जिसकी शादी हो चुकी है। विवेक पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। युवक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद से परिवार के लोगों का बुरा हाल है, और वे रो रोकर बहुत परेशान है।युवक की हत्या के मामले में जांच की जा रही है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और गांव और मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे जांचे जा रहे हैं। कुछ महत्वपूर्ण सुरागों के साथ पुलिस ने काम शुरू किया है। घटना में आसपास के युवकों का भी जाँचा किया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।