स्पाइसजेट: लेह जा रहा स्पाइसजेट का विमान दिल्ली वापस लौटा , खराब हुआ विमान ;135 यात्री थे विमान में सवार - Hindustan Prime
Breaking news

स्पाइसजेट: लेह जा रहा स्पाइसजेट का विमान दिल्ली वापस लौटा , खराब हुआ विमान ;135 यात्री थे विमान में सवार

लेह जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में रविवार सुबह खराबी आ गई, जिसके बाद विमान दिल्ली लौट आया। सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फ्लाइट एसजी123 ने सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी और लगभग 11 बजे वापस लौटकर सुरक्षित रूप से उतर गई।लेह जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में रविवार सुबह खराबी आ गई, जिसके बाद विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट आया। सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फ्लाइट एसजी123 ने सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी और लगभग 11 बजे वापस लौटकर सुरक्षित रूप से उतर गई। करीब 135 लोगों को लेकर विमान ने उड़ान भरी थी।सूत्र ने कहा, इंजन में कंपन के कारण विमान वापस लौट आया।

यह भी पढ़ें _महाराष्ट्र: ठाणे में व्यक्ति ने लोकल ट्रेन से गिरकर खोए दोनों पैर,परिवार में कमाने वाला पीड़ित के अलावा कोई नहीं

इस मामले में स्पाइसजेट की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फ्लाइटरडार24 पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बोइंग 737-7 विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद दिल्ली लौट आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *