उत्तराखंड

राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान पहुंचा 32 डिग्री सेल्सियस के पार, देखिए आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है उत्तराखंड के अधिकतर क्षेत्रों में सूर्यदेव के तल्ख तेवरों से चटख गर्मी पड़ रही है। जी हां आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जो कि इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक है। न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है, जिससे सुबह-शाम ठंड महसूस हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार ,अगले कुछ दिन पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें और निचले इलाकों में झोंकेदार हवा चलने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, अगले दो दिन प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने और झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।

बताया जा रहा है कि जोशीमठ मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग रैणी के पास पहाड़ी से बोल्डर व मलबा आने से बुधवार को अवरुद्ध हो गया। जो देर सांय तक भी सुचारु नहीं हो पाया है। हालांकि मशीन से बोल्डर हटाने का कार्य जारी है। हाईवे पर रैणी के पास दोपहर लगभग तीन बजे बाद अचानक भरभराकर पहाड़ी से भरभराकर बोल्डर व मलबा आया। जिसके चलते सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ सेना की आवाजाही भी ठप हो गई। हालांकि बीआरओ द्वारा हाईवे से बोल्डर व मलबा हटाने का कार्य जारी है।

इसी के साथ टनकपुर में बुधवार देर शाम मौसम बदल गया। तेज अंधड़ की वजह से धूल भरी हवा चलने लगी। अंधड़ की वजह से शारदा नदी के किनारे बने कच्चे झाले (झोपड़ी) उड़ गए। करीब 12 झोपड़ियों के ऊपर से तिरपाल, झाड़, टांट आदि उड़ गया। इन झोपड़ी में शारदा खनन क्षेत्र में सामग्री निकासी करने वाले मजदूरों के परिवार रहते हैं। दिन में चटक धूप रही। दिन का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार को पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं कहीं पर बहुत हल्की वर्षा की संभावना जताई है। चंपावत जिले में मौसम शुष्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *