उत्तराखंड

देहरादून की Team ने नशा मुक्ति केंद्रों का किया औचक निरीक्षण,इस तरह एक ही कमरे में ठूसे थे मरीज, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (anti narcotics task force ) देहरादून की Team ने शनिवार को कई नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि इस दौरान दो नशा मुक्ति केंद्र ऐसे मिले जिनमें एक-एक कमरे में निर्धारित संख्या से ज्यादा मरीज थे। मरीजों का भौतिक सत्यापन भी नहीं कराया गया।

बताया जा रहा है कि नशा मुक्ति केंद्र के लिए इन दोनों ने Registration के लिए भी आवेदन नहीं किया। इसके बाद इन दोनों केंद्रों का पुलिस Act में चालान किया गया। एसएसपी अजय सिंह द्वारा बताया गया है कि जिले की एएनटीएफ नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच एक Team को शहर में चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों की व्यवस्थाएं परखने की जिम्मेदारी भी दी गई है। इसी क्रम में एएनटीएफ की Team ने शनिवार को वसंत विहार और पटेलनगर थाना क्षेत्रों के नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था।

विहीं, इस दौरान कई केंद्र ऐसे थे जहां पर नियमों का पालन हो रहा था। ऐसे में यहां पर Team ने मरीजों की काउंसिलिंग भी की। इसके बाद Team नई सुबह और जीवन संजीवनी नाम के नशा मुक्ति केंद्रों में पहुंची थीं। यहां पर मरीजों को नियमानुसार नहीं रखा गया था।

आपको बता दें कि यहां यह भी देखा गया कि जो लोग यहां भर्ती हैं उनका भौतिक सत्यापन किया गया है या नहीं। इसके बाद स्थानीय पुलिस को बुलाकर वहां पर सत्यापन की स्थिति को परखा गया। इन दोनों केंद्रों में मरीजों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया था। इन केंद्रों के पुलिस एक्ट के तहत चालान किए गए हैं। नियमानुसार एक कमरे में निर्धारित दूरी पर ही मरीजों को रखना होता है। साफ सफाई का भी ध्यान रखना होता है। लेकिन, कई केंद्रों में इन नियमों का पालन नहीं हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *