कोरोना ने अब प्रदेश में भी दी दस्तक,पॉजिटिव मिली 77 साल कि बुजुर्ग महिला - Hindustan Prime
उत्तराखंड

कोरोना ने अब प्रदेश में भी दी दस्तक,पॉजिटिव मिली 77 साल कि बुजुर्ग महिला

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के लोगों को जिस बात का डर था वही हुआ जी हां आपको बता दें कि कोरोना ने अब उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है यहां देहरादून में एक बुजुर्ग महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई। महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। बुजुर्ग महिला का सैंपल लेकर उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मिली बुजुर्ग महिला 77 साल की है।

बताया जा रहा है कि उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से मिली सुचना के मुताबिक बुजुर्ग महिला को 18 दिसंबर को मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उन्हें शुगर और हृदय रोग से जुड़ी परेशानी थी। उसी वक्त महिला का सैंपल भी लिया गया था।

वहीं,जब रिपोर्ट आई तो बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। इसके बाद मरीज को दून मेडिकल कॉलेज लाने की तैयारी थी, लेकिन स्वजन उन्हें घर ले गए हैं। बताया जा रहा है कि महिला के एक पारिवारिक सदस्य डॉक्टर हैं, जो कि घर पर ही उनका ध्यान रख रहे हैं। मरीज होम आईसोलेशन में है।

आपको बता दें कि जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने कहा कि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। फिर भी एहतियात के तौर पर जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग हर एहतियाती कदम उठा रहा है। लोगों को सावधानी बरतने और Corona JN.1 variant अनुरूप व्यवहार अपनाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *