इस दिन आयोजित होगी आईएमए की पासिंग आउट परेड,जानिए क्या है व्यवस्था
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड आगामी नौ दिसंबर को आयोजित होगी। पीओपी के लिए आईएमए ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य परेड के पहले एसीसी ग्रेजुएशन सेरेमनी, कमांडेंट परेड और अवार्ड सेरेमनी, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले किया जाएगा
वहीं, पीआरओ आईएमए ले. कर्नल ईशा ठकराल ने बताया कि नौ दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पीओपी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ग्रेजुएशन सेरेमनी में आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के कैडेटों को जेएनयू की डिग्री दी जाएगी।
आपको बता दें कि उसके बाद एसीसी विंग के यह कैडेट अकादमी का हिस्सा बनेंगे। वहीं, इसके बाद सात दिसंबर को कमांडेंड परेड व अवार्ड सेरेमनी और आठ दिसंबर को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया जाएगा।