बॉलीवुड एक्टर Rajpal Yadav पहुंचे हरिद्वार, सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर दर्शन कर की पूजा अर्चना।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Bollywood Actor राजपाल यादव(Rajpal Yadav) आज रविवार को हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर दर्शन कर पूजा अर्चना की। साथ ही रुद्राभिषेक भी किया। वहीं, पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की।
वहीं, उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि कर्म से साथ धर्म का काम करने का भी मौका मिलता है। हरिद्वार से मेरा पुराना नाता है। आगे कहा, मैं शूटिंग के लिए यहां आया हूं और इसके साथ ही मंदिर में दर्शन करने का मौका मिला ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।