उत्तराखंड

यहां सड़क खोलने के दौरान JCB पर अचानक पहाड़ी से गिरा बोल्डर,JCB ऑपरेटर और अन्य लोगों ने वहां से भागकर बचाई अपनी जान ।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ के धारचूला में तवाघाट सोबला सड़क पर नारायणपुर में सड़क खोलने के दौरान पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिरने लगे। इसी बीच एक बड़ा बोल्डर बीआरओ की JCB मशीन पर गिर गया। बोल्डर गिरता देख JCB ऑपरेटर और अन्य लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

वहीं, एनएचपीसी में कार्यरत नवीन जोशी ने बताया की बुधवार को शाम करीब छह बजे बीआरओ के JCB ऑपरेटर नरेश यादव सड़क खोल रहे थे। तभी अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरा और JCB सड़क से 10 मीटर नीचे धौली नदी किनारे गिर गई।

आपको बता दें कि इस दौरान JCB पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, सड़क बंद होने से दोनों और दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। गनीमत रही कि ऑपरेटर सही समय पर JCB से बाहर निकल गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना लोगों ने जिला प्रशासन को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *