Mussoorie में पर्यटक और स्थानीय लोगों के बीच जमकर हुआ विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के Mussoorie में पर्यटक और स्थानीय लोगों के बीच गाड़ी हटाने को लेकर जमकर बवाल हो गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी हटाने के विवाद में पर्यटक ने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की। इसके बाद स्थानीय लोगों ने Mussoorie पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद नाराज स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर धरना दिया। पुलिस पर भी स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और शिकायत की है कि पुलिस द्वारा उनकी मदद करने बजाय उल्टा उन्हें हड़काया गया। लोगों ने गांधी चौक पुलिस चौकी इंचार्ज शोएब अली को सस्पेंड करने की मांग की है।
आपको बता दें कि हाईवे पर जाम लगने के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई है। इसका खामियाजा सड़क पर चलने वाले लोगों को भुगतना पड़ा। खबर है कि स्थानीय लोगों ने गांधी चौक पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की है। सूचना मिलने के बाद Mussoorie कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे।1 घंटे से लगे जाम को बड़ी मुश्किल से खुलवाया गया। जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।