दुखद खबर: पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में डेढ़ साल के मासूम की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि देहरादून का दून अस्पताल अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है जी हां बताया जा रहा है कि बीते दिन यहां एक दुखद घटना हो गई है अस्पताल के पीकू वार्ड में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुचना के मुताबिक डेढ़ साल के बच्चे को दून अस्पताल के पीकू वार्ड में एडमिट किया गया था। उसकी हालत गंभीर थी। बच्चे को वेंटीलेटर पर रखा गया था।
वहीं, बीती रात वार्ड में ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात कहासुनी से होते हुए मारपीट तक जा पहुंची। इसी झड़प में बच्चे की ट्यूब निकल गई और वो तड़पने लगा। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. प्रकाश जोशी और उनके साथियों ने एक घंटे तक बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन अफसोस कि बच्चा बच नहीं सका। बच्चे का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। आपको बता दें कि इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम देर रात अस्पताल में पहुंची और डॉक्टरों, स्टाफ व परिजनों से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।