उत्तराखंड

पौड़ी गढ़वाल से दुखद खबर, स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, एम्स ऋषिकेश किया रेफर।

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि पौड़ी गढ़वाल में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है हाल ही में आवारा कुत्तों ने दो बकरियों को जान से मार दिया था। वहीं, आज आवारा कुत्ते स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची पर झपट पड़े। कुत्तों के हमले में बच्ची बुरी तरह जख्मी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस पूरे हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर आक्रोश जताया है।

बताया जा रहा है कि स्ट्रीट डॉग्स पौड़ी गढ़वाल में खूंखार होते जा रहे हैं। यहां आए दिन स्ट्रीट डॉग्स लोगों पर और जानवरों पर हमला करते हुए दिखाई देते हैं जिन पर नगर निगम कोई भी एक्शन लेने को तैयार नहीं है। अब शहर के नए बस अड्डे के समीप आवारा कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर 20 से 25 आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं जो कि आए दिन किसी पर भी झपट पड़ते हैं। आज सुबह ही आवारा कुत्तों ने एक नन्हीं बच्ची पर हमला कर दिया।

वहीं, 5 साल की मासूम बच्ची स्कूल जा रही थी और स्ट्रीट डॉग्स ने उस पर हमला कर दिया। हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल है। जिला अस्पताल में इलाज देने के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। कुछ दिन पहले ही इन आवारा कुत्तों के झुंड ने दो बकरियों को अपना निवाला बनाया था, जिसके बाद नगर पालिका में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। और आज सुबह स्कूल जा रही 5 वर्षीय बालिका पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। वो तो आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद आवारा कुत्ते वहां से भाग गए। लेकिन इस दौरान आवारा कुत्तों ने बालिका को बुरी तरह से घायल कर दिया। वहीं स्थानीय लोग घायल बच्ची को जिला अस्पताल पौड़ी ले गए। जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज किया गया।

आपको बता दें कि जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि बच्ची को कुत्तों ने बुरी तरह से हाथ, पांव और सिर में काटा है। ऐसे में बच्ची की गंभीर हालात को देखते हुए एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया जा रहा है। वहीं, बच्ची के परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ जन प्रतिनिधियों ने नगर पालिका को लापरवाह बताया है और इस पर सख्त कार्यवाही ना करने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *